निगमायुक्त श्री सिंह ने किया भयप्रद मकानो का निरीक्षण
ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने भयप्रद एवं जर्जर मकानों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल, सहायक सिटी प्लानर श्री महेन्द्र अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश अहिरवार, भवन अधिकारी श्री पवन शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह ने मुरार सदर बाजार में भयप्रद एवं जर्जर भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुरार थाने के सामने दो मकान जर्जर हालत में मिले जिनको खाली कराने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में निरीक्षण कर जर्जर भवनों को देखें तथा उनको गिराने की कार्यवाही करें तथा जिन जर्जर भवनों में निवास है उनको खाली कराने के नोटिस भी जारी करें। इसके साथ ही साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन समय पर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।