मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए की फॉगिंग, डेंगू मलेरिया से बचने के बताये उपाय
ग्वालियर – बारिश के मौसम में मच्छर जनित संक्रामक एवं डेंगू मलेरिया इत्यादि बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर फॉगिंग एंव कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है। इसी के तहत अब निगम द्वारा योजना बनाकर प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है तथा आमजन को डेंगू मलेरिया से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्लों में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत आज बुधवार को वार्ड 42 बख्शी की गोट कृष्ण अपार्टमेंट, गुडा गुडी का नाका, सुदर्शन विहार कॉलोनी, सब्जी मंडी गुडा गुड़ी नाका, झांसी रोड पुलिस कॉलोनी, वार्ड 21 बैंक कॉलोनी, तुलसी विहार, आपागंज, आनंद नगर की विभिन्न गलियांे में, दीनदयाल नगर, शताब्दीपुरम, हनुमान नगर, लूटपुरा, गोसपुरा पुरा आदि अनेक स्थानों पर फॉगिंग की गई।