Back to List

निरीक्षण के दौरान दो स्विमिंग पूलों को बंद करने के दिए नोटिस

ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार गत दिवस नगर निगम सीमांतर्गत समस्त शासकीय एवं अशासकीय तरणतालों (स्विमिंग पूल) का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु पांच सदस्यीय समिति गठित की गई थी। उक्त समिति ने शहर के विभिन्न स्विमिंग पूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्य सचिव मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. वैभव श्रीवास्तव, सहा. खेल अधिकारी श्री अयोध्या शरण शर्मा  एवं संबंधित क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।   
सहायक खेल अधिकारी एवं समिति सदस्य श्री अयोध्या शरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम सीमांतर्गत समस्त शासकीय एवं अशासकीय तरणतालों (स्विमिंग पूल) का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें लवली बाल सरोवर गिरवाई गोकुलपुर के पास, मुस्कान गार्डन धौकलपुरा वीरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थायें शासन के अनुरूप नहीं मिलने पर बंद करने के नोटिस दिए। इसके साथ ही जीवायएमसी स्विमिंग पूल के निरीक्षण के दौरान उक्त स्विमिंग पूल बंद मिलने पर उपस्थित स्टाफ को पूल हेतु एनओसी प्रप्त करने के निर्देश दिए। 

File Attachments