Back to List

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 15 जुलाई 2024 को

ग्वालियर –नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत दिनांक 15 जुलाई 2024 भड़ली नवमी को शुभ मुहूर्त में निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है। इस सम्मेलन में शहर के नागरिक अपने बच्चों के विवाह कराने के लिए सिटी सेंटर निगम मुख्यालय स्थित जनकल्याण शाखा के साथ ही जनमित्र केन्द्रों, सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में आवश्यक दस्तावेज जमा कर पंजीयन करावें।
        उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नागरिक, धार्मिक संस्थान, मंदिर मस्जिद तथा निस्वार्थ सामाजिक संस्था आदि भी नगर निगम से संपर्क कर गरीब कन्याओं के विवाह करा सकते हैं। विवाह एवं निकाह संस्कार का पूर्ण कार्य निःशुल्क कराया जावेगा। पात्रता हेतु लड़की की उम्र 18 वर्ष व लड़के की उम्र 21 वर्ष के प्रमाण पत्र, कन्या मप्र की मूल निवासी हो। इसके साथ ही कन्या का बैंक खाता नम्बर, वर व कन्या के फोटो, आधार नम्बर, समग्र परिवार आई.डी., म.प्र. का मूल निवासी प्रमाण पत्र तथा दो-दो फोटो, जन्मतिथि संबंधी दस्तावेज आवेदन पत्र में लगाना अनिवार्य है। योजना के तहत प्रत्येक जोडे को 49 हजार का लाभ प्रदान किया जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 है। 
     अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त डॉ अतिबल सिंह यादव के मोबाइल 9644405751 पर संपर्क कर सकते हैं।