Back to List

सड़क के साथ नाली अवश्य बनाएं : निगमायुक्त

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने सीवर, सड़क, पेंच रिपेयरिंग सहित अन्य विभागों की बैठक लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
बाल भवन में आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री वैष्णव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क के साथ नाली का प्रस्ताव आवश्यक रूप से बनाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि सड़क के साथ नाली बने जिससे पानी निकासी की प्रॉपर व्यवस्था रहे। इसके साथ ही निगम द्वारा जिन-जिन सड़कों पर पिच रिपेयरिंग कराई गई है उन सड़कों की सूची बनाएं तथा वह सड़के किस विभाग की है ,यह भी अंकित करें जिससे संबंधित विभाग को पेंच रिपेयरिंग का पत्र भेजा जा सके।
इसके साथ ही सीवर लाइन के लिए जहां भी सड़क को दी जाए वहां जानकारी दी जाए तथा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। इसके साथ ही नल कनेक्शन की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां भी अवैध नल कनेक्शन है उन्हें काटने की कार्रवाई करें तथा जलकर वसूली पर ध्यान दें और लक्ष्य के अनुरूप जलकर वसूली करें।
बैठक में अपर आयुक्त श्री विजय राज, श्री मुनीष सिकरवार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

File Attachments