Back to List

हुजरात मार्केट की नव निर्मित दुकानों का ऑक्सन

ग्वालियर – उपायुक्त राजस्व श्री सुनील चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत नगर निगम की हुजरात मार्केट का पुनर्निर्माण किया गया है। जिसके अंतर्गत हुजरात मार्केट स्थित प्रथम तल की 04 एवं द्वितीय तल की 50 रिक्त दुकानों एवं ढोलीबुआ का पुल स्थित नवनिर्मित मार्केट की 18 रिक्त दुकानों को अचल सम्पत्ति अंतरण नियम 2016 संशोधन 2021,2023 के अंतर्गत 30 वर्ष की लीज पर ऑनलाइन टेण्डर कम ऑक्शन के माध्यम से निविदा आमंत्रित कर आवंटन किया जा रहा है। जिसके संबंध में मार्केट पर रिक्त दुकानो की जानकारी फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित भी की गई है। दुकान लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति दुकानों की विस्तृत जानकारी mptenders-gov-in  अथवा नगर निगम मुख्यालय सिटी सेंटर स्थित कक्ष क 122 में प्राप्त कर सकता है।