Back to List

मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें करें तत्काल पूर्णः निगमायुक्त श्री सिंह

ग्वालियर – विधानसभा निर्वाचन 2023 की व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने निगम अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देष दिए। 
निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक  व्यवस्थायें 10 नवम्बर से पूर्व ही पूर्ण कर ली जाएं और 10 नवम्बर को सभी संबंधित अधिकारी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थायें का पूर्णतः सर्टिफिकेट दें। बैठक में सभी मतदान केन्द्रों पर विद्युत, पेयजल, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही आदर्श मतदान केन्द्रों को लेकर चर्चा की तथा आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही मतदान सामग्री वितरण के दौरान सामग्री वितरण स्थल पर भी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते हुए, व्यवस्थायें तत्काल पूर्ण करने के निर्देष दिए।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, श्री विजय राज, उपायुक्त श्री अनिल दुबे, डॉ. अतिबल सिंह यादव, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा, श्री कीर्ति वर्धन मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

File Attachments