Back to List

वार्ड 46 व 50 में गंदगी फैलाने पर वसूला 2500 रुपए का जुर्माना

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ निरंतर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत आज रविवार को वार्ड 46 एवं 50 में दो लोगों पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
 मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉक्टर अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में ग्वालियर शहर को साफ- स्वच्छ रखने के लिए निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तथा गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। आज दक्षिण फ्लाइंग स्कॉट्स  टीम द्वारा 02 लोगों पर स्पोट फाइन लगाया गया। वार्ड क्रमांक 50 के अंतर्गत श्री प्रमोद गोयल मुख्य मार्ग पर यूरिनल करने पर ₹500 का जुर्माना लगाया गया। वार्ड क्रमांक 46 के अंतर्गत श्री मुन्नालाल पर मुख्य मार्ग पर कचरा फेंकने पर ₹2000 का जुर्माना लगाया गया फाइन लगाने के बाद उन लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।  कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी ,  सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री जोगेंद्र यादव, दक्षिण  फ्लाइंग स्कॉट्स प्रभारी धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, वार्ड हेल्थ ऑफीसर विक्रम बागड़े वार्ड 50,रवि गोहर वार्ड 46 उपस्थित रहे।

File Attachments