कंट्रोल रूम पर करें आवारा श्वान की शिकायत 22 श्वानों को पकडकर एबीसी सेंटर भिजवाया
ग्वालियर शहर के किसी भी क्षेत्र में डॉग बाइट अथवा श्वानों के आतंक की सूचना नगर निगम के कंट्रोल रूम के कॉल सेंटर मे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। जिसका कन्ट्रोल रूम नम्बर 0751-2438358 है। नोडल अधिकारी डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि डॉग स्क्वायड द्वारा तत्पर कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण किया जा रहा है।
निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार आज एबीसी सेंटर की ओटी की साफ सफाई कराई गई। इसके साथ ही शहर में 22 कुत्तों को पकडकर एबीसी सेंटर भिजवाया गया। जिसमें देर रात तक कार्यवाही जारी रही।