Back to List

कंट्रोल रूम पर करें आवारा श्वान की शिकायत 22 श्वानों को पकडकर एबीसी सेंटर भिजवाया

ग्वालियर  शहर के किसी भी क्षेत्र में डॉग बाइट अथवा श्वानों के आतंक की सूचना नगर निगम के कंट्रोल रूम के कॉल सेंटर मे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। जिसका कन्ट्रोल रूम नम्बर 0751-2438358 है। नोडल अधिकारी डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि डॉग स्क्वायड द्वारा तत्पर कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण किया जा रहा है।
निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार आज एबीसी सेंटर की ओटी की साफ सफाई कराई गई। इसके साथ ही शहर में 22 कुत्तों को पकडकर एबीसी सेंटर भिजवाया गया। जिसमें देर रात तक कार्यवाही जारी रही। 

File Attachments