Back to List

भयप्रद भवनों के काटे विद्युत एवं जल कनेक्शन, खाली करने के दिए नोटिस  

ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार नगर निगम सीमांतर्गत ऐसे भयप्रद रहवास जो असुरक्षित हैं। ऐसे जर्जर भवनों को खाली कराने हेतु विद्युत कनेक्शन एवं जल कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही विभिन्न जगहों पर की गई। 
सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे भयप्रद रहवास जो असुरक्षित है, ऐसे भवनों के विद्युत कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही विद्युत वितरण कम्पनी के सहयोग से की गई तथा उनके निगम के पीएचई अमले द्वारा जल कनेक्शन काटे गए तथा पंचनामा बनवाया गया। जिसमें जोन क्रमांक 19 के अंतर्गत श्री योगेश जैन अध्यक्ष दिगंबर जैन मंदिर चितेरावली गली में मकान उतरवाना शुरू कराया गया। साथ ही श्रीमती कैशाबाई सिकरवार एवं श्री अजय गोयल पुत्र रामदास गोयल मोहरकर की गली वार्ड 46 में भयप्रद मकान के नल कनेक्शन कटवाए गए। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री राजीव सोनी एवं क्षेत्राधिकारी श्री सत्येंद्र उपाध्याय, श्री सत्येंद्र सिंह सोलंकी एवं जलकर का स्टाफ व क्षेत्रीय कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। 

File Attachments