Back to List

सीएनडी  वेस्ट उठाकर बने पेवर्स ब्लॉक एक दिवसीय निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक

ग्वालियर – संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्य प्रदेश द्वारा निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण अभियान का आयोजन प्रदेश भर में किया गया। इस अभियान के तहत मकान के निर्माण से निकलने वाली अपशिष्ट मलबा एवं अन्य सामग्री को एकत्रित कर उसका सदुपयोग किया गया । नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में अनेकों स्थानों से बिल्डिंग मटेरियल एवं मलबा उठाकर उसे जलालपुर प्लांट पर भेजा गया। वहां पर इस मलबे से पेवर्स ब्लॉक बनाए गए। साथ ही आमजनों को टोल फ्री नंबर आवंटित कर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही आज अभियान चलाकर सीएनडी वेस्ट सडक पर डालने पर 58 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया।  
नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के अनेक स्थानों से मंगलवार को मलबा एवं बिल्डिंग मटेरियल को एकत्रित किया गया । साथ ही इस सीएनडी वेस्ट को नगर निगम द्वारा वाहनों के जरिए जलालपुर स्थित सीएनडी वेस्ट प्लांट पर भेजा गया। वहां पर लगे क्रेशर इत्यादि मशीनरी के माध्यम से इस मलबे का सदुपयोग कर इसके पेवर्स ब्लॉक बनाए गए। वहीं आमजनों को जागरूक करने के लिए नगर निगम द्वारा टोल फ्री एवं व्हाट्सएप इत्यादि नंबर भी जारी किए गए हैं। इन नंबरों का प्रचार प्रसार भी किया गया है। आमजन अपने घरों से निकलने वाले सीएनडी वेस्ट की जानकारी इन नंबरों के माध्यम से नगर निगम को भेज सकते हैं। 

यह है नंबर निर्माण 
सामग्री और मलबा इधर उधर ना फेंके। नगर निगम के मलबा और निर्माण सामग्री सीएनडी वेस्ट संग्रहण केंद्र में देने के लिए इन नंबर पर कॉल करें । कंट्रोल रूम 07512438387, वाट्सअप 7974273700, लैंडलाइन 07512438748, 2920812

File Attachments