Back to List

निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण दिए निर्देश

ग्वालियर।नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों का नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए । साथ ही कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई कार्य में लगे वाहनों की निगरानी और अधिक सख्ती से करने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण कर वहां पर गाड़ियों की निगरानी और अधिक करने के निर्देश दिए।  साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी गाड़ी तय समय से अधिक समय तक रुकी दिखे उसके रुकने का कारण मोबाइल के द्वारा पूछा जाए । इसके बाद नगर निगम आयुक्त ने स्मार्ट सिटी द्वारा शिक्षा नगर में बनाए जा रहे स्कूल का निरीक्षण किया। वहां पर निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए की स्कूल निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तय समय में पूर्ण किया जाए।  निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । इसके बाद निगमायुक्त ने मुरार कंट्रोलमेंट स्थित वार्ड एक में न्यू काशीपुर कॉलोनी में डाली जाने वाली पानी की लाइन के स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर निगम आयुक्त में बड़ा गांव स्थित गुलाब पुरी में डाली गई नई सड़क का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री ए पी एस भदौरिया, कार्यपालन यंत्री श्री ए पी एस जादौन मौजूद रहे।

File Attachments