महापौर लोकमंत्रणा में आए हितग्राहियों की समस्याएं सुनकर महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
ग्वालियर – महापौर लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का को महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने सुनकर कुछ समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया तथा कुछ समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। लोकमंत्रणा में विधायक प्रतिनिधि श्री कृष्णराव दीक्षित एवं मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्रीमती सुनीता अरूणेश कुशवाह, अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर लोकमंत्रणा के दौरान वार्ड 2 के निवासी श्री इकबाल ने शिकायती आवेदन देते हुए अवगत कराया श्रीमती मीराबाई गुड्डी खान ने अवैध अतिक्रमण कब्रिस्तान की भूमि पर कर लिया है। उन्होंने अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने के लिए अपना आवेदन महापौर डॉ. सिकरवार को दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए कार्यवाही के लिए अतिक्रमण प्रभारी को निर्देशित किया। वार्ड क्रमांक 34 माता वाली गली शिंदे की छावनी निवासी श्री लक्ष्मण प्रजापति ने भवन निर्माण अनुज्ञा जारी करने के लिए महापौर श्री सिकरवार को दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए उक्त संबंध में भवन अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही लोकमंत्रणा में अनेक आवेदन विभिन्न समस्याओं से संबंधित आये। जिस पर सुनवाई करते हुए उनके शीघ्र निराकरण के लिए महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।