ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के साथ आम जनों ने सागरताल को साफ करने किया श्रमदान जल गंगा संवर्धन अभियान
ग्वालियर। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्वालियर के प्रसिद्ध सरोवर सागर ताल को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नगर निगम के अधिकारियों और जन भागीदारी के साथ श्रमदान किया।
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में 5 से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है , इस अभियान के तहत शहर के पुराने तालाब हुए बावड़ी इत्यादि को साफ स्वच्छ कर जल संरक्षण के लिए तैयार किया जा रहा है । इसी क्रम में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नगर निगम के अधिकारियों और आम जनों के साथ मिलकर सफाई का अभियान सागरताल में चलाया। इस अभियान के तहत आम जनों ने सागरताल में पड़ी गंदगी को हटाया ।
वार्ड 49 में वर्षा जल को सहेजने चलाया कुंए की सफाई अभियान
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर की विभिन्न जल संरचनाओं पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से सफाई अभियान चलाया जा रहा है । नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देश पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज जोन क्रमांक 18 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 49 में रुक्मिणी अपार्टमेंट के पास स्थित कुंआ की साफ सफाई हेतु क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय लोगों द्वारा श्रमदान किया गया। इसके साथ ही आज भी मुरार नदी पर सफाई कार्य गतिशील रहा।
स्कूल में बच्चो ने पेंटिंग से दिया जल संरक्षण का संदेश
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत दिनांक 8 जून को जी आर कान्वेंट स्कूल में चल रहे समर कैम्प मैं जल सरंक्षण विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने जल संरक्षण को लेकर तरह-तरह की पेंटिंग बनाई। सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को नगर निगम के उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता ने पुरस्कार भेंट किया।