ट्रेड लाइसेंस हेतु दीनदयाल मॉल का किया निरीक्षण, दुकानदारों को एक सप्ताह में ट्रेड लाइसेंस बनवाने की समझाइश
ग्वालियर – नगर निगम सीमातर्गत सभी व्यापारी नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस ले और अपना व्यापार सुगमता से करें। इसके लिए नगर निगम द्वारा सभी को ट्रेड लाइसेंस प्रदान किया जा रहेहैं।
नोडल अधिकारी राजस्व ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री सुनील सिंह चौहान एवं नोडल अधिकारी राजस्व श्री केशव चौहान ने ट्रेड लाइसेंस देने हेतु दीनदयाल मॉल में शोरूम संचालकों से संपर्क कर एक सप्ताह में ट्रेड लाइसेंस बनवाने हेतु समझाइए दी गई। इसके साथ ही संबंधित टच को तीन दिवस में उक्त दुकानदारों से दस्तावेज इकट्ठा करने हेतु निर्देशित किया गया।
आज नोडल अधिकारी राजस्व ओर क्षेत्रीय राजस्व TC की साथ DD मॉल में शोरूम में संपर्क कर एक सप्ताह में ट्रेड लाइसेन्स बनवाने हेतु समझाइश दी गई ,क्षेत्रीय राजस्व TC को तीन दिवस में उक्त दुकानदारों से दस्तावेज इकट्ठा करने हेतु निर्देशित किया गया।