Back to List

जलकर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति के लिए आम नागरिकों किया प्रेरित, बडे बकायेदारों को दिए नोटिस

ग्वालियर – जलकर वसूली के लक्ष्य के पूर्ति के लिए नगर निगम के पी एच ई अमले के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा निरंतर क्षेत्र में आम नागरिकों को जलकर जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही बडे बकायेदारों को नोटिस भी जारी किये जा रहे हैं। 
सहायक यंत्री श्री के सी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 38,37 एवं 43 के क्षेत्र में लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्रमांक 1 के समस्त स्टाफ द्वारा जलकर उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर लोगों को जलकर जमा करने हेतु माइक के माध्यम से प्रेरित किया एवं उनको अवगत कराया गया कि यदि आपके द्वारा जलकर जमा नहीं किया जाता है, क्षेत्र नलकूप से जल सप्लाई बंद कर दी जाएगी। समस्त उपभोक्ताओं से अपील की जाती है। शीघ्र अति शीघ्र अपना जलकर जमा करें। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 43 में 174 के नोटिस जारी किए गए। जिसमें श्रीमती विनीता पत्नी श्री अजय मिश्रा, श्री जय प्रकाश गोपाल प्रसाद, श्री शमी शर्मा पुत्र प्यारे लाल, श्री मोहन महेश्वरी, श्री रामकृष्ण वैश्य पुत्र पुरुषोत्तम वैश्य, श्री रामजीलाल, श्री मोहम्मद शकूर पुत्र दीन मोहम्मद, श्री मुकेश गुप्ता पुत्र एसबी गुप्ता को नोटिस जारी किए गए। जिसमें जलकर जमा करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी रखी गई है।

File Attachments