Back to List

विश्व योग दिवस को लेकर निगमायुक्त श्री सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक

ग्वालियर – 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा गठित समिति के सदस्यों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। विश्व योग दिवस के उपलक्ष में योग के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए कल दिनांक 14 जून 2024 से ही जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएगें। जिसके तहत कल आईआईटीटीएम कॉलेज से रैली निकालकर आम नागरिकों को योग के प्रति सजग किया जाएगा। 
    बाल भवन में आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार, जिला परियोजना समन्वयक श्री रविन्द्र सिंह तोमर, जिला आयुष अधिकारी श्री मंगल सिंह, जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ वक्सला एवं जिला योग प्रभारी श्री दिनेश चंाकढकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
    बैठक में जिला योग दिवस पर आयोजित जिला कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई तथा सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि विश्व योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस सहित सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्रायें सहभागिता करें। इसके साथ ही सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो। बैठक में विश्व योग दिवस का कारक्रम एल एन आई पी ई में कराने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।  

File Attachments