बिना सुरक्षा उपकरण के कुए में न उतरे आमजन
ग्वालियर – मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नगर निगम सीमांतर्गत ऐसे कुए जिनका पटाव नहीं किया गया हैं एवं कुएं का पानी पीने के लिए लेते हैं आदि सभी ऐसे कुए में आमजन बिना सुरक्षा के न उतरे, कुए की गहराई में कार्बन मोनो ऑक्साईड जैसी जहरीली गैस पाई जाती है। जिससे व्यक्ति तत्काल मूर्छित हो जाता है और मृत्यु भी हो जाती है। इसलिए बिना सुरक्षा उपकरण के कुए में न उतरे ।