Back to List

राहुल ऑटोमोबाइल से 2 लाख 88 हजार रुपये एवं अर्जुन मैरिज गार्डन से 1 लाख 29 हजार रुपये का वसूला सम्पत्तिकर

ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा संपत्ति कर वसूली के लिए बडे बकायेदारों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज जोन 14 अन्तर्गत राहुल ऑटोमोबाइल पर सम्पत्तिकर वसूली की कार्यवाही कर 2 लाख 88 हजार रूपये का चेक प्राप्त किया। कार्यवाही के दौरान सीसीओ श्री सुरेश अहिरवार, सीओ श्री राकेश कश्यप, भवन अधिकारी श्री पवन शर्मा, एपीटीओ श्री महेन्द्र शर्मा, जेडओ श्री तनुजा वर्मा, टीसी श्री रघुवीर गुर्जर उपस्थित रहे। 
    अपर आयुक्त श्री विजय राज ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देश पर संपत्ति कर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति के लिए निगम अमले द्वारा लगातार बडे बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही कर संपत्ति कर वसूली की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज जोन 14 अन्तर्गत राहुल ऑटोमोबाइल पर बकाया संपत्ति कर वसूली की कार्यवाही की गई। जिसमें 2 लाख 88 हजार रूपये का सम्पत्तिकर वसूल किया गया। 
साथ ही जोन 17 वॉर्ड 38 अर्जुन मैरिज गार्डन से बकाया संपत्ति कर की वसूली करते हुए गार्डन संचालक से 1 लाख 29 हजार 738 रुपए का चेक प्राप्त किया। साथ ही मैरिज गार्डन की नपाई की गई। कार्यवाही के दौरान एई श्री राजेन्द्र शर्मा, भवन अधिकारी श्री वीरेंद्र शाक्य, जेडओ सुश्री भारती भगत, एपीटीओ श्री देवेंद्र बुधौलिया, टीसी श्री लायक सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। 
इसके साथ ही जेडओ सुश्री सुरूची बंसल, एपीटीओ श्री महेश कुशवाह, टीसी श्री सादाब बेग द्वारा वार्ड 47 अंतर्गत संपत्ति कर वसूली हेतु फील्ड में जाकर बकाया सम्पत्तिकर दाताओं की प्रॉपर्टी चेक कि गयी। साथ ही सम्पत्ति कर विभाग के अमले द्वारा शिवपुरी लिंक रोड स्थित एएसएम हुंडई, किया एवं सिट्रोन शोरूम की नपाई की गई। 

File Attachments