अनेक वार्डों में कराई फाॅगिंग
ग्वालियर – संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसमें विभिन्न वार्डों के साथ ही डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग कराई गई।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्लों में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत 13, बटालियन वार्ड 52, वार्ड 51 में अब्बास वाली गली एवं पानी की टंकी सिकंदर कंपू के आसपास की गलियां, वार्ड 40 भैंस चौकी माली वाली गली एवं तारा गंज पुल पर, वार्ड 28 रिवर व्यू कॉलोनी, वार्ड 27 मीरा नगर मुरार, वार्ड 17 आरा मिल, कंजर बस्ती वार्ड 61, लखनौती वार्ड 65, आदर्श पुरम वार्ड 19, अंबेडकर पार्क वार्ड 52, वैष्णोपुरम वार्ड 15, देव नगर गंजी वाला मोहल्ला वार्ड 53, न्यू वकील कॉलोनी वार्ड 55, इंद्रमणि नगर वार्ड 21, करतार होटल के पास वार्ड 47, कसाई मोहल्ला सेवा नगर वार्ड 14, न्यू सकेत नगर एवं दुर्गापुरी व अशोक विहार वार्ड 31, बहोडापुर, रानीपुरा, घासमंडी, आदित्यपुरम, दीनदयाल नगर, मुरार मंडी, लक्ष्मीगंज मंडी, संजय नगर, गोलपहाडिया, थाटीपुर, अजयपुर, वीरपुर, खुरैरी, बडागांव, आपागंज, बडी मडैया, नाका चंदवदनी, पारदी मोहल्ला, गैस गोदाम, गुढागुडी का नाका, अवाडपुरा, इंद्रानगर, सहित वार्ड क्रमांक 5, 10, 15, 14, 17, 33, 25, 27, 23, 30, 59, 43, 41, 50, 51, 55, 65 एवं 66 में में फाॅगिंग कराई।