Back to List

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 15 जुलाई 2024 को, 15 सर्वजातीय कन्याओं का होगा विवाह

ग्वालियर – -नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत दिनांक 15 जुलाई 2024 फूलबाग बारादरी में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में निगम द्वारा 15 सर्वजातीय कन्याओं के विवाह सम्पन्न कराए जाएंगे। 
उपायुक्त जनकल्याण डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 15 जुलाई 2024 को फूलबाग बारादरी में किया जा रहा है। आयोजन के दौरान वधु को 49 हजार की राशि का चेक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। आयोजन में सम्मिलित होने वाले वर वधु के परिजन 15 जुलाई 2024 को प्रातः 8 बजे तक फूलबाग मैदान में स्थित विवाह स्थल में आवश्यक रुप से पहुंच जाएं। 

इन कन्याओं का होगा विवाह एवं निकाह
फूलबाग बारादर में आयोजित सर्वजातीय विवाह सम्मेलन में सुश्री प्रियंका प्रजापति संग प्रीतम प्रजापति, सुश्री अंजलि संग धर्मवीर, सुश्री ज्योति परिहार संग संतोष परिहार, सुश्री अजंलि मौर्य संग हेमंत जाटव, सुश्री काजल जाटव संग पंडू बिज्जूर्व, सुश्री कंचन श्रीवास संग अविनाश शुक्ला, सुश्री प्रीति कुमारी संग रवि नरवरिया, सुश्री खुशबू चौरसिया संग इंद्रपाल जाटव, सुश्री पूनम शाक्य संग राहुल कुमार, सुश्री पूजा संग योगेश, सुश्री काजल शाक्य संग पवन शाक्य, सुश्री नेहा शाक्य संग हेमंत शंखवार, सुश्री वर्षा संग बालकिशन, सुश्री संध्या संग शिवराज बिशोरिया, सुश्री पूजा कुशवाह संग शंकर कुशवाह का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा।