जिओ साइंस म्यूजियम के प्रति शहरवासी उत्साहित पहले ही दिन जाने 284 लोगों पृथ्वी के रहस्य
ग्वालियर – महाराज बाडे स्थित भारत के प्रथम जिओ साइंस म्यूजियम को लेकर शहर वासियों में खास उत्साह रहा। जिओ म्यूजियम के आम नागरिकों के लिए खुलते ही आज प्रथम दिवस 284 नागरिकों ने म्यूजिस को देखा जिससे 9420 रूपये की आय हुई।
प्रभारी अधिकारी श्री पवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिओ साइंस म्यूजियम देखने वालों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिससे म्यूजियम के खुलते ही प्रथम दिवस में ही 284 नागरिक म्यूजियम को देखने आ चुके हैं। जिससे 9420 रूपये की आय हुई है। जिओ साइंस म्यूजियम देखने वाले व्यक्तियों के लिए टिकट दर भी तय की गई जिसमें वयस्क पुरुष एवं महिला के लिए 20 रुपए प्रति टिकट, स्कूली छात्र- छात्राओं के लिए 10 रुपए प्रति टिकट, विदेशी पर्यटक के लिए 200 रुपए प्रति टिकट एवं आठ वर्ष तक के बालक बालिकाओं का प्रवेश निशुल्क रहेगा।