Back to List

मदाखलत अमले ने हटाया अस्थाई अतिक्रमण, दी हिदायत

ग्वालियर  – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज पिन्टो पार्क पुलिस चौकी से पिन्टो पार्क औद्योगिक क्षेत्र तक मुख्य मार्ग के दोनो ओर एवं औद्योगिक क्षेत्र पिन्टो पार्क पर रखी नीले रंग की लोहे की शटर की लोहे की गुमटी को तथा यातायात मे बाधक हाथ ठेलो, फुटपाथी सब्जी विक्रेताओं, गुमटियांे, बान्स बल्ली के अस्थाई छ्प्परों को लगाकर बनी अस्थाई दुकानों, दासों, पटियाओं, दुकानदारों की दुकानो के बाहर रखे स्टैन्ड बोर्डो, काउन्टरों, टेबलों एवं रखे सामान इत्यादि अन्य अस्थाई अतिक्रमण को मदाखलत दल द्वारा हटवाया गया। साथ ही सामान इत्यादि जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही मे क्षेत्राधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव, मदाखलत निरीक्षक श्री श्रीकान्त सेन, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी श्री रवि कुमार कोरी, मदाखलत अमला, थाना गोला का मन्दिर का पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल मौजूद रहा तथा जप्त किए हाथ ठेलों एवं सामान को मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड़, डी.बी. सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया।
इसके साथ ही जनसम्पर्क कार्यालय नगर निगम ग्वालियर के बाहर बने फुटपाथ एवं सामने बने मैदान के बाहर लोगों के रखे तिरपाल, घर गृहस्थी के समान इत्यादि को हटवाया गया एवं उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार का सामान ना रखने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही सामान इत्यादि जप्त कर मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड़ डी.बी. सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया। साथ ही बाल भवन सिटी सेन्टर ग्वालियर के आस पास विभिन्न स्थानों पर मय दल सहित पहुँचकर स्थल का मौका मुआयना किया मौके पर किसी भी प्रकार का हाथ ठेले खड़े नही पाये गए।

File Attachments