Back to List

फायर ब्रिगेड द्वारा बीएसएफ के जवानों को दी माल एवं जीवन रक्षक फायर ट्रेनिंग व मॉकड्रिल

ग्वालियर।  शहर में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए फायर ब्रिगेड द्वारा आमजन को अग्निसुरक्षा के संबंध में जागरुकता बढाने हेतु बीएसएफ के जवानों को फायर मुख्यालय पर प्रातः 10 अग्निशमन उपकरणों का उपयोग करने पर रखी जाने वाली सावधानियां एवं तत्पर्ता के साथ कार्य करने के गुण सिखाये गये। इसके साथ-साथ तलों में लगी आग, इलेक्ट्रिकल फायर, गैस फायर, लिक्विड फायर, प्लास्टिक सिन्थेटिक, फेवीकोल, थर्माकॉल में लगी आग पर कैसे काबू पाया जाता है। उक्त मॉकड्रिल में सिखाया था।

File Attachments