Back to List

डेंगू प्रभावित क्षेत्रों सहित अनेक स्थानों पर कराई फॉगिंग 

ग्वालियर – डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन निरंतर शहर के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही अन्य सभी बस्तियों, मोहल्लों एवं कॉलोनियों में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कर रही है। जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं निगम के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। 
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्लों में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत बाला बाई का बाजार एवं सुपर बाजार छापाखाना के पीछे, रमटापुरा, प्रेमनगर, कुंज विहार फेस-1 एवं 2, शताब्दीपुरम, गुदडी मोहल्ला, दीनदयाल नगर ए एवं एम ब्लॉक, चंद्रबदनी नाका, समाधिया कॉलोनी, आंनद नगर, गोल पहाडिया सहित वार्ड क्रमांक 5, 10, 15, 14, 17, 33, 25, 27, 23, 30, 59, 43, 41, 50, 51, 55, 65 एवं 66 में फॉगिंग कराई गई। 

File Attachments