Back to List

संशोधित समाचार अवैध रूप से विज्ञापन करने पर लुई फिलिप्स शोरूम से वसूला 5 लाख 40 हजार रूपये का जुर्माना

ग्वालियर – सिटी सेंटर क्षेत्र में लुई फिलिप्स शोरूम द्वारा बिना अनुमति के विज्ञापन किया जा रहा था। जिस पर नगर निगम के विज्ञापन शाखा द्वारा उक्त शोरूम पर 5 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। 
नोडल अधिकारी विज्ञापन शाखा श्री सतेन्द्र भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री अनिल दुबे के निर्देशन में आज बड़ी कार्यवाही करते हुए सिटी सेंटर में बिना अनुमति के लुई फिलिप्स शोरूम द्वारा अवैध रूप से विज्ञापन किया जा रहा था। जिस पर नगर निगम के विज्ञापन शाखा द्वारा 5 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित कर वसूला गया।