Back to List

महापौर डॉ. सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक, लिए गए अनेक निर्णय

ग्वालियर – मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री अवधेश कौरव, श्री नाथूराम ठेकेदार, श्री विनोद माठू यादव, श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया, श्रीमती उपासना संजय यादव, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह, श्रीमती मोनिका मनीश शर्मा, श्री शकील मंसूरी, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव, श्री विजय राज, श्री मुनीश सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
         बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में  ग्रीष्म ऋतु में ग्वालियर शहर की पेयजल व्यवस्था हेतु ककेटो, पेहसारी बांध से पानी लिफ्टिंग कर तिघरा बांध तक लाने हेतु तैयार की गई कार्ययोजना हेतु राशि रुपये 1815.89 लाख की स्वीकृति हेतु नगर निगम आयुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत पुष्टि की गई। इसके साथ ही शासकीय सेवकों को दिनांक 01.07.2023 से (सातवें, छटवे वेतनमान पर) महंगाई भत्ता में वृद्धि किये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृती प्रदान की गइ। 
साथ ही मध्य प्रदेश राज्य के पेंशनरों को पेंशन पर महंगाई राहत स्वीकृति के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही नगर निगम नर्सरी, फूलबाग स्थित नवीन परिषद भवन के निर्माण का कार्य ठेकेदार मैसर्स भवानी प्रसाद शर्मा, ग्वालियर की न्यूनतम दर 5.550 प्रतिशत अधिक पर कार्य कराये जाने हेतु राशि रुपये 18,69,81,825/- 18 प्रतिशत जी.एस.टी. कुल राशि रुपये 22,06,38,554/- के व्यय की स्वीकृति बावत् प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृत कर परिषद की ओर भेजा गया। 
इसके साथ ही श्री कैलाश चन्द्र पारिक को इंटक मैदान, हजीरा में पीपल के पेड़ के पास, लाईन नं. 02 के पीछे 10×15 वर्ग फुट का स्थान (गुमटी) आवंटन की स्वीकृत के सम्बन्ध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृत किया गया। साथ ही नगर निगम के वाहनों हेतु डीजल क्रय करने के सम्बन्ध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही Scheme for specialAssistance to states for Capital Investment for 2023&24 Part-III के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। 

File Attachments