मदाखलत अमले ने महाराज बाड़ा से हटाया अस्थाई अतिक्रमण
ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी श्री केशव सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत सुभाष मार्केट , नजर बाग मार्केट, टोपी बाजार से आठ पोटली कपड़े की जप्त की। कार्यवाही के दौरान मदाखलत निरीक्षक श्री सुघर सिंह सिसोदिया एवं मदाखलत अमला उपस्थित रहा।