Back to List

भैंस डेयरी संचालकों द्वारा गोबर नालियों में बहाने पर 28 हजार रुपये से अधिक का वसूला जुर्माना

ग्वालियर – स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं आदतन कचरा फैलाने व डस्टबिन का उपयोग न करने वालों एवं गोबर नालियों में बहाने वालों के खिलाफ नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
         मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों एवं गोबर नालियों में बहाने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जिसमें ग्वालियर पूर्व विधानसभा के अंतर्गत गोवर्धन कॉलोनी पिंटू पार्क सैनिक कॉलोनी एवं प्रगति विहार कॉलोनी भैंस डेयरी  संचालकों एवं गंदगी फैलाने वालों पर 16000 रूपये के जुर्माने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौरव सेन, जेडएचओ, डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे।
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय सिंह ठाकुर के निर्देशन में तानसेन नगर, गुदड़ी मोहल्ला, कोटा वाला मोहल्ला इत्यादि स्थानों पर गोबर नाली में बहाने पर भैस डेयरीयों पर 12000 रूपये का जुर्माना किया गया। कार्रवाई में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री शरण कुमार, जेडएचओ श्री रवि करोसिया, डब्ल्यूएचओ श्री जीवन यादव, श्री प्रमोद करोसिया, श्री भोला गौहर, श्री भागीरथ उपस्थित रहे।

File Attachments