Back to List

शहरवासी 05 अप्रैल से ले सकेंगे स्विमिंग का आनंद

ग्वालियर– नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित स्विमिंग पूल तरण पुष्कर में नया सत्र आगामी 5 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो रहा है इसके लिए आवेदन भरना प्रारंभ हो चुके हैं, जिसमें पहले दिन 419 फार्म बिके। 
सहायक नोडल अधिकारी खेल श्री अयोध्या शरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित तरण पुष्कर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 अप्रैल 2024 से नवीन सत्र प्रारंभ किया जा रहा है, इस हेतु तैराकी करने के इच्छुक शहर वासी अपने आवेदन भर कर जमा कर सकते हैं। आवेदन पहले आओ पहले पाओ के तहत जमा किए जाएंगे, सीटे फुल होने पर आवेदन जमा करने बंद कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि फार्म सुबह 11 बजे से 3 तीन बजे तक तरण पुष्कर के कोई भी लेकर भर सकता है। आवेदन 1 अप्रैल से जमा किए जाएगें। उन्होंने बताया कि तरण पुष्कर में तैराकी करने वाले इच्छुक शहरवासियों को 01 हजार रूपये रजिस्ट्रेशन एवं 500  रूपये मासिक शुल्क देना होगा। तैराकी प्रातः 06 बजे से 11 बजे तक कुल 05 बैच एवं शाम 05 से 08 बजे तक तीन बैच लगाए जाएगें।