Back to List

स्वच्छता के रंगों से हुआ सफाई मित्रों का सम्मान

ग्वालियर – होली के अवसर पर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने और सफाई मित्रो का हौसला बढ़ाने के लिए शहरवासियों ने माधोगंज थाने के पास, मुरार में सदर बाजार आदि स्थानों पर स्वच्छता के 5 रंगो से इक दूजे को गुलाल लगाया। इसके साथ ही सफाई मित्रों का भी सम्मान किया गया।
अपर आयुक्त श्री विजय राज ने बताया कि शहर में इस वर्ष पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए गाय के गोबर से बने उपलों की होली जलाई गई । इसके साथ ही सफाई मित्रों का भी सम्मान आम नागरिकों द्वारा किया गया । शहर में सफाई का संदेश देने के लिए होलिका दहन स्थलों पर स्वच्छता के 5 रंगों से गुलाल लगाया गया।  सफाई मित्रों का सम्मान समारोह  ग्वालियर पूर्व विधानसभा में मुरार सदर बाजार  एवं दक्षिण विधानसभा में माधोगंज थाने के पास आमजनों द्वारा आयोजित किया गया। आमजनों ने सफाई मित्रो को माला पहना कर सम्मानित किया, साथ ही सभी ने मिलकर सफाई मित्रो को गुलाल लगाया और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। सभी आम नागरिकों ने इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ भी ली।

File Attachments