Back to List

चुनाव का पर्व,  लोकसभा निर्वाचन 2024 शतप्रतिशत मतदान के लिए नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने ली जिले के अधिकारियों की बैठक

ग्वालियर – ग्वालियर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं निगम के अधिकारी, कर्मचारियों की आगामी 7 मई 2024 को लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान हो, इसको लेकर बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीतू माथुर, अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, श्री विजय राज, श्री मुनीश सिंह सिकरवार, एसडीएम श्री विनोद कुमार, उपायुक्त श्री अनिल दुबे, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव एवं समस्त विधानसभा के एआरओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
     बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार ने कहा कि एआरओ के साथ मिलकर जागरूकता का प्लान बनायें। उन्होंने कहा कि बूथ वाइज गतिविधियों में नुक्कड़ नाटक, स्लोगन व रंगोली बनवायें, चौपाटी एरिया में पुलिस के सहयोग से फूड फेस्टिवल का आयोजन करें साथ ही सेल्फी प्वाइंट बनवायें।उन्होंने कहा कि विधानसभावार प्रति सप्ताह जागरूकता का बड़ा आयोजन का कलेंडर बनाया जाये।
स्मार्ट सिटी ग्वालियर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर ने कहा कि जिला, ब्लॉक एवं ग्रामवार जागरूकता की कार्ययोजना बनाई जाये। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का भी प्रयास होगा कि ग्वालियर जिले में शत् प्रतिशत मतदान हो।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं निगम के अधिकारी, कर्मचारियों से उनकी रणनीति व मतदान जागरूकता की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थिति अधिकारी, कर्मचारियों से कहा कि युवाओं तक शत् प्रतिशत मतदान तक संदेश पहुंचायें। कई महिलाएं एवं पुरूष घर पर काम होने के कारण मतदान के लिए नहीं जाते उनकी समस्याओं को भी ध्यान में रखा जाये। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर टेन्ट, पानी आदि की व्यवस्था हो, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रचार प्रसार की गतिविधियां की तारीफ अलग-अलग चुनें, जहां लोग इकट्ठे होते हैं, वहीं बैनर व जागरूकता की गतिविधियां करें। मन्दिरों व पार्कों में बैनर लगवायें, अपने ऑफिस में पूछे की सभी के वोटर कार्ड बन गये कि नहीं। आटो के पीछे स्टीकर लगवायें, स्वच्छता वाहन के माध्यम से जिंगल चलवाये, स्मार्ट सिटी के पीए सिस्टम से चौराहों पर जिंगल चलवायें । साथ ही जिले में मल्टीयो के मुख्य द्वार पर बैनर लगवायें उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपना एक्शन प्लान 27.3.2024 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

File Attachments