Back to List

23 नवविवाहित जोडों ने ली स्वच्छता की शपथ व पर्यावरण संरक्षण का संदेश मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन

ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा आज भडैया नवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 23 जोडों के विवाह सम्पन्न कराये गए। इस अवसर पर सभी नव विवाहित जोडों ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार विशिष्ट अथिति के रूप में मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, विधायक प्रतिनिधि श्री कृष्णराव दीक्षित ने वर-वधु को सुखमय जीवन का आर्शीवाद प्रदान किया। 
    फूलबाग स्थित बारादरी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह व नोडल अधिकारी श्री विजय बरूआ एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री नीरज श्रीवास्तव ने किया। 
    सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्मेलन के अंतर्गत 22 विवाह पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोचार के साथ सम्पन्न कराये गए इसके साथ ही एक निकाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें एक दिव्यांग युवक का विवाह भी सम्पन्न कराया गया। विवाह उपरांत प्रत्येक वर वधु को 49 हजार रूपये का चैक एवं विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।  

   पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश 
    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए कार्यक्रम में अथितियों हेतु पानी के लिए कांच की बोतल तथा नागरिकों के लिए कागज के गिलास में पेयजल की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए सभी नव विवाहित जोडों को एक-एक पौधा प्रदान कर अपने घर के आंगन में पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया। 

जीरो वेस्ट इवेंट का हुआ आयोजन 
    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन के वृहद आयोजन में जहां 23 जोडों के विवाह सम्पन्न कराये गए वहीं सैकडों नागरिकों की उस्थिति रही। उक्त पूरे आयोजन में नगर निगम ग्वालियर द्वारा सफाई मित्रों की तैनाती कर जगह-जगह डस्टबीन रखे गए तथा नागरिकों को भी कचरा न फैलाने का संदेश दिया गया। जिसके फलस्वरूप पूरा आयोजन जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया गया।  

File Attachments