Back to List

अपर आयुक्त श्री गुप्ता ने दिलाई स्वच्छता और तंबाकू को त्यागने की शपथ

ग्वालियर दिनांक 31 मई 2023- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता के द्वारा निगम मुख्यालय के बैठक सभागार में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता और तंबाकू को त्यागने की शपथ दिलाई गई।
       अपर आयुक्त श्री गुप्ता ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि तम्बाकू सेहत के लिए कितना खतरनाक है ये जानते हुए भी लोग इसके इस्तेमाल से परहेज नहीं करते। ऐसे में सेहत पर पड़ने वाले इसके खराब प्रभावों के बारे में जागरुकता बढ़ाने और दुनिया भर में तम्बाकू के इस्तेमाल को कम या बंद करने के लिए हर साल 31 मई को वर्ल्ड नो टोबैको डे यानी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
         डब्ल्यूएचओ के अनुसार वर्ल्ड नो टोबैको डे 2023 की थीम है, हमें खाने की आवश्यकता है, तम्बाकू की नहीं। इस थीम के जरिए डब्ल्यूएचओ किसानों को तम्बाकू उगाने के बजाय ज्यादा से ज्यादा अनाज उगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। यह अभियान सरकार से तम्बाकू उगाने पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील भी करता है। इस अवसर पर सभी कर्मचारी अधिकारियों द्वारा तम्बाकू न खाने की शपथ ली गई।
सूचना क्रमांक‐/877/

File Attachments