Back to List

गंदगी फैलाने पर वसूला 37 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना

ग्वालियर – स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियांे द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ-साथ गंदगी करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही प्रतिदिन की जा रही है। जिसके तहत आज गंदगी फैलाने पर 37 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया। 
    मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता के निर्देशन में गंदगी करने वाले एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जिसमें आज वार्ड क्रमांक 41 में 5000 रूपये, वार्ड क्रमांक 40 में 5000 रुपए, वार्ड क्रमांक 34 में 3000 रुपए गंदगी फैलाने वलों पर जुर्माना किया गया और दुकानदारों को हिदायत दी गई कि अपनी-अपनी दुकानों के पास दो-दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें अन्यथा आपके विरुद्ध गंदगी पाए जाने पर डबल जुर्माना किया जावेगा। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री अशोक खरे, जोनल हेल्थ ऑफिसर श्री सेवाराम खरे, श्री विकेश वागडे, वार्ड 41 के डब्ल्यूएचओ श्री अजय पवार, वार्ड 35 के डब्ल्यूएचओ श्री नारायण पवार, वार्ड क्रमांक 43 श्री प्रदीप बागड़े सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

    स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एएचओ श्री जगदीश चित्तोडिया ने वार्ड 45 व 56 में निरीक्षण कर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जिसमें वार्ड क्रमांक 45 में गंदगी करने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई जिसकी राशि 6500 एवं वार्ड क्रमांक 56 में गंदगी फैलाने पर जुर्माना कार्रवाई की गई जिसकी राशि 4500 रूपये। कार्यवाही के दौरान डब्ल्यूएचओ श्री राजेश नरवाडे एवं श्री दीपक खरे उपस्थित रहे। इसके साथ ही ग्वालियर पूर्व में कुल 16500 रूपये का जुर्माना वसूल किया। 
     ग्वालियर विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय सिंह ठाकुर के निर्देशन में वार्ड क्रमांक 14 में नाली में गोबर बहाने पर श्री रतन लाल शाक्य गुदडी़ मोहल्ले में भैंस डेयरी पर 5000 रूपये का जुर्माना किया गया । कार्रवाई में वार्ड मॉनिटर वार्ड क्रमांक 14 श्री अभिषेक प्रसाद, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री शरण कुमार, जेड एच ओ जॉन क्रमांक 4 श्री रवि करोसिया, डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 14 श्री प्रमोद करोसिया, इकोग्रीन सुपरवाइजर श्री धर्मेंद्र भदोरिया एवं श्री दीपक राजपूत उपस्थित रहे। इसके साथ ही वार्ड 65 में एएचओ श्री अर्जुन दास ने गंदगी फैलाने पर 2500 रूपये का जुर्माना वसूल किया।

File Attachments

  1. Download PDF File