Back to List

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने निगम वाहन चालकों से की मारपीट, छीने वाहन, पुलिस प्रकरण दर्ज होने के बाद निगम को वापिस मिले वाहन, संबंधित कंपनी के कर्मचारियों को भेजा जेल

ग्वालियर – फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के नगर निगम के डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों के कर्मचारियों से पैसे मांगने एवं मारपीट कर जबरन वाहन छीनकर ले जाने पर नगर निगम के डिपो प्रभारी द्वारा फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मचारियों सहित अन्य के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज कराया गया तथा कंपनी द्वारा छीने गए 07 वाहन निगम के कब्जे में वापस लिए गए। 
कार्यशाल प्रभारी श्री शैलेन्द्र सक्सैना ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर डिपो प्रभारी श्री वीरेन्द्र कुमार करोसिया द्वारा बताया गया कि निगम के कर्मचारी सुबह 5ः30 बजे कचरा संग्रहण वाहन लेकर डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए निकले जहां जलालपुर पुलिया के पास टाटा फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा वाहनों को रोककर उनके चालकों से पैसे मांगे गए तथा उनके साथ मारपीट कर वाहन छीने गए। जबकि निगम कर्मचारियेां द्वारा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से कहा जा रहा था कि वह निगम अधिकारियों से बात कर लें। लेकिन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियेां अर्पित दुबे, अजय धाकड एवं राजवीर राणा सहित अन्य कर्मचारियों ने वाहन चालकों से मारपीट कर उन्हें घायल किया गया तथा 07 गाडियां छीनकर ले गए। उसके उपरांत जब इसकी सूचना निगम अधिकारियों को मिली तो तत्काल अपर आयुक्त श्री विजय राज एवं अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा हजीरा थाने में संबंधित के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा फाइनेंस कंपनी के तीनों कर्मचारियों को पकडकर जेल भेजा गया और कंपनी द्वारा छीने गए वाहन नगर निगम को वापिस दिलाए। 

File Attachments