Back to List

बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर 64 सफाई कर्मचारियों का वेतन काटा

ग्वालियर – स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर की सफाई व्यवस्था सुदृण बनी रहे। इसके लिए प्रत्येक वार्डों में सफाई कर्मियों का मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही है। जिसके तहत आज गुरुवार को विभिन्न वार्डो में 64 सफाई कर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे, उनका वेतन काटा गया।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था की कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है तथा जिस वार्ड में सफाई कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे उनके खिलाफ वेतन काटने की कार्यवाही की जा रही है। मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से की गई मॉनिटरिंग में आज विभिन्न वार्डों में 64 सफाई कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गए। इन सभी सफाई कर्मियों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इसके साथ ही बिना सूचना के 22 दिन से लगातार रंजीत जाट आउटसोर्स चालक के अनुपस्थित रहने तथा दूरभाष पर सूचित करने पर भी आज दिनांक तक कार्य पर उपस्थित नहीं हुआ है। जिसके कारण अधीक्षण यंत्री डॉ. अतिबल सिंह यादव ने रंजीत जाट आउटसोर्स चालक की सेवायें मै. राज सिक्योरिटी फोर्स को वापस किए जाने के लिए पत्र लिखा।