जनदर्शन यात्रा के बाद निगम अमले ने की तत्काल सफाई
ग्वालियर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनदर्शन यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए फूलबाग स्थित लाडली बहन कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में मौजूद आमजनों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पर पुष्पवर्षा की। पुष्प वर्षा के दौरान सड़क पर जमा हुई गंदगी को नगर निगम के सफाई मित्रों ने तत्काल साफ किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजाअर्चना के बाद जनदर्शन यात्रा निकाली। इस दौरान जगह-जगह आमजनों ने स्टाल लगाकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हार्दिक अभिनंदन किया । वहीं लाडली बहनाओं ने भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत वंदन और अभिनंदन किया। इस दौरान काफी सारे फूल सड़क पर आ गए जिससे सड़क पर गंदगी हुई। इस गंदगी को साफ करने के लिए जनदर्शन यात्रा के ठीक पीछे नगर निगम के सफाई मित्रों की टीम चल रही थी । टीम ने तत्काल झाड़ू आदि लगाकर सड़क को साफ स्वच्छ बनाया।