Back to List

निगमायुक्त ने सभापति श्री तोमर एवं पार्षद श्री मुदगल के साथ किया विकास कार्यों का निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने सभापति श्री मनोज सिंह तोमर एवं पार्षद श्री जितेन्द्र मुदगल के साथ उनके संबंधित वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री संजीव गुप्ता, श्री श्रीकांत कांटे, सहायक यंत्री श्री प्रवीण दीक्षित, श्री महेन्द्र अग्रवाल, उपयंत्री श्री राजू गोयल, श्री चंसोलिया, श्री सतेन्द्र सोलंकी एवं क्षेत्राधिकारी श्रीमती सुरूची बंसल एवं शौरभ शाक्य उपस्थित रहे। 
निगमायुक्त श्री सिंह ने लक्कड खाना रोड पर निरीक्षण कर रोड निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा इस रोड पर चलने वाले सभी वाहन धुलाई सेंटर को बंद करने के निर्देश संबंधित सहायक यंत्री को दिए। इसके साथ ही रोड पर बनी नाले की जाली का स्थाई निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ पार्षद श्री मुदगल द्वारा स्ट्रीट लाईट की समस्या से अवगत कराया गया। जिसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 
    क्षेत्रीय कार्यालय 20 का निरीक्षण करते हुए निगमायुक्त श्री सिंह ने यहां आने वाले आवेदनों के पंजीयन की व्यवस्था पहले रजिस्टर में करने और फिर कम्प्यूटर में चढाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सम्पत्तिकर वसूली बडाने के लिए संबंधित कर संग्रहकों को निर्देशित किया गया। 
    संजीवनी क्लीनिक लक्कड़खाना का आज निरीक्षण किया गया जिसमें दीवारों में आ रही सीलन को ठीक कराने के उपरांत ही भुगतान की कार्यवाही की जावे तथा समय सीमा में संजीवनी क्लीनिक हैण्ड ओवर करना सुनिश्चित करें। पार्षद वार्ड क्र. 47 द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्रीय कार्यालय में जनमित्र केन्द्र के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है परंतु वर्तमान में जनमित्र केन्द्र क्षेत्रीय कार्यालय से 2.5 किलोमीटर दूर है, जिसे इसी भवन में स्थानांतरित करने के निर्देश क्षेत्राधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री को दिये गये। साथ ही वार्डसमिति कार्यालय भी क्षेत्र क्र. 19 के स्थान पर क्षेत्र क्र. 20 पर ही स्थानांतरित किया जावें। वर्तमान में क्षेत्र क्र. 20 का जनमित्र केन्द्र संचालित है उस कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग का उप कार्यालय प्रारंभ किया जायें। पार्षद वार्ड क्र. 47 द्वारा अवगत कराया गया कि माधौगंज थाने के पास मूत्रालय की अत्यंत आवश्यकता है जिसके लिये वार्ड समिति निधि से 15 लाख रूपये प्रदाय किये जायेगे। 
    निरीक्षण के दौरान वार्ड 55 स्थित गुडा गुडी के नाके पर सभापति श्री मनोज सिंह तोमर के साथ स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही गुड़ा गुड़ी नाके से मुक्तिधाम रोड़ का निरीक्षण किया गया तथा स्मार्ट सिटी के श्री सुबोध खरे को सड़क निर्माण के कारण कही पर भी आस-पास की गलियों में वर्षा होने की स्थिति में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही डोंगरा मैरिज गार्डन के पास बनाये जा रहे नाले का मिलान अंडर ग्राउण्ड नाले में किया जाना स्मार्ट सिटी सुनिश्चित करें। 
    साथ ही निर्देशित किया कि स्मार्ट सिटी द्वारा सड़क निर्माण के कारण गुड़ा गुढी मुक्तिधाम का लेवल डाउन हो गया है। वर्षा ऋतु में मुक्तिधाम में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए पानी का निकास की व्यवस्था सुनिश्चित की जावें। इसके साथ ही गुड़ा गुडी आई. एच.एस.डी.पी. क्वार्टर के पास स्थापित किये गये फायर ब्रिग्रेड सब स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देश क्षेत्राधिकारी को दिए।  संजीवनी क्लीनिक, आई.एच.एस.डी.पी. क्वार्टर का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कर हैण्ड ओवर किया जाने के निर्देश दिये गये।

File Attachments