वार्ड 49 में स्लूस वाल्व लगाये
ग्वालियर – आमजन को पेयजल के लिए परेशान न होना पडे तथा पेयजल सप्लाई सुद्रण बनी रहे इसके लिए स्लूस वाल्व लगाए गए।
सहायक यंत्री श्री केसी अग्रवाल ने जानकार देते हुए बताया कि पेयजल सप्लाई में किसी भी प्रकार की बाधा न आये इसके लिए वार्ड क्रमांक 49 पंचमुखी हनुमान मंदिर मुन्ना वाली गली में 100 एम.एम.व्यास का स्लूस वाल्व स्थापित किया गया। इसके साथ ही हरकोटा सीर शावीर वाली गली सीवर संधारण कार्य कराया गया।