गंदगी फैलाने वालों से वसूला जुर्माना
ग्वालियर – गंदगी करने वालों दुकानदार एवं जिन घरों में मच्छरों के लार्वा पाए जा रहे हैं उन शहरवासियों पर नगर निगम के स्वच्छता विभाग द्वारा नियमित रूप से जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा के निर्देशन में गंदगी फैलाने एवं डेंगू लार्वा पाये जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन में मलेरिया टीम के साथ वार्ड क्रमांक 55 राजीव नगर में डेंगू लार्वा का सर्वे किया गया तथा घरों में डेंगूल लार्वा पाए जाने पर 250 रूपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 46 टापू मोहल्ला नया बाजार में भैंस डेयरी संचालक द्वारा गोबर नाली में बहाये जाने पर 2000 रूपये का जुर्माना किया गया। साथ ही ईदगाह पर मीट मांस की दुकान पर 250 रूपये का किया। इसके साथ ही 8 दुकानों का निरीक्षण किया। कार्यवाही के दौरान जेडएचओ एंव डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे।