अतिवृष्टि से परेशान सैकड़ों लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर, की 1200 लोगों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था
ग्वालियर – बारिश ने इस साल सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मंगलवार की रात से बुधवार शाम तक जारी रही, बारिश के कारण भयप्रद मकान में निवास करने वाले सैकडों लोगों को नगर निगम ने शिफ्ट कराकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। साथ ही इन लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो उसके कारण भोजन के 1200 से अधिक पैकेड का प्रबंध किया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव बारिश के दौरान लगातार शहर की स्थिति पर नजर रखे रहे। अति बारिश के दौरान निगम के सभी अधिकारी दमकल विभाग और सफाई मित्र लगातार निगमायुक्त के निर्देशन में कार्य का संपादन करते रहे। इसके चलते जिन स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी उसे नियंत्रित किया गया। साथ ही जिन क्षेत्रों में मकानों को नुकसान पहुंचा एवं जो मकान भयप्रद थे उनके निवासियों को स्थानांतरित किया गया। बारिश के कारण अनेकों पेड् भी गिर गए हैं। इन पेड्ों को हटाने के लिए नगर निगम के पार्क विभाग का अमला लगातार कार्य कर रहा है। वार्ड 11 गोसपुरा में एक पाटोर गिरी वहां निगम द्वारा तत्काल बचाव कार्य करते हुए सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया।
विगत कई घंटों से हो रही बारिश के कारण शहर में अनेकों स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। निचली बस्तियों में भरे पानी की निकासी के लिए नगर निगम का सफाई एवं दमकल विभाग का अमला नियमित रूप से कार्य कर रहा है। जिसमें मूसलाधार बारिश के कारण वार्ड 23 सरकारी मल्टी के सामने, वार्ड 24 मोहन नगर, वार्ड 23 तृप्ती नगर, वार्ड 22 तरूण विहार, वार्ड 28 थाटीपुर मैन रोड, वार्ड 16 जच्चा खाना के पास, वार्ड 22 डीबी मॉल के सामने, वार्ड 12 सब्जी मंडी, वार्ड 21 कृष्णा नगर, मानस भवन के पास, फूलबाग चौराहा, वार्ड 18 में, वार्ड 3 विनय नगर, जेल रोड, वार्ड 21 बैंक कॉलोनी, वॉर्ड 58 माधव नगर कालोनी गोयल मारवल के पास नाले का मुहाना खुलवाया, दीनदयाल नगर सी सेक्टर सहित अन्य स्थानों पर जल निकासी की गई।