नगर निगम सीमांतर्गत 11 माह में 10672 आवारा गौवंश मवेशियों को पकडकर गौशाला भिजवाया
ग्वालियर – नगर निगम के मदालखत अमले द्वारा निरंतर सडक पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत पिछले 11 माह में 10672 गौवंश मवेशियों को पकडकर गौशाला भिजवाया गया।
उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर में घूमने वाले आवारा मवेशी जो आवागमन को तो बाधित करते ही हैं साथ की कई बार अप्रिय घटना भी घटित कर दते हैं। इन सभी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा निरंतर अभियान चलाकर आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान जारी है । जिसमे पिछले 11 माह में 10672 गौवंश को पकडकर गौशाला भिजवाया गया। जिसमें आज मेला रोड से आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही जारी रही।