Back to List

उपायुक्त ने किया हजीरा सब्जी मंडी का निरीक्षण

ग्वालियर – नगर निगम के उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता ने हजीरा सब्जी मंडी और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान आमजनों से बात की साथ ही स्वच्छता के बारे में आम जनों को जागरूक किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निगम के उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता ने हजीरा सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। साथ ही वहां पर मौजूद सार्वजनिक शौचालय आदि में सफाई व्यवस्था को देखा। इस दौरान उन्होंने हजीरा सब्जी मंडी में आम जनों से बात की और उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 एवं इंडियन स्वच्छता लीग के बारे में जानकारी दी । साथ ही आम जनों से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में इंडियन स्वच्छता लीग से जुड़े।

File Attachments