निगम संग्रहालय के जीर्णोद्धार को लेकर बैठक आयोजित
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर के संग्रहालय में सग्रहित पुरातत्विक एवं ऐतिहासिक महत्व की धराहरों, अस्त्र-शस्त्रों, पेंटिंग इत्यादि के संरक्षण एवं सवर्धन तथा संग्राहयल के विकास कार्यों एवं जबलपुर में संग्राहलय के उद्घाटन के अवसर पर पुरातत्विक वस्तुओं को जबलपुर में उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी पीआईयू श्री पवन सिंघल, नोडल अधिकारी संग्रहालय श्री महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, पूर्व संग्रहाध्यक्ष पुरातत्व विद्य श्री रमाकांत चतुर्वेदी, रिटा. प्रो. पुरातत्व विभाग डॉ. आरपी पाण्डे, सहा. नोडल संग्रहालय डॉ. प्रमेष दत्त शर्मा उपस्थित रहे।
बालभवन के टीएलसी में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव ने संग्रहालय के जीर्णोद्धार को लेकर आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने जीर्णोद्धार के दौरान पुरा सम्पदाओं की मेंपिग, फोटो एलबम एवं प्रोपर डोक्यूमेंटषन कराये जाने के निर्देष दिए। इसके साथ ही जबलपुर में निर्माणाधीन राजा शंकर शाह संग्रहालय के उद्घाटन से पूर्व निगम संग्रहालय ग्वालियर में संग्रहित प्रादर्षों में संग्रहित पुरातत्विक सामग्रियों को जबलपुर भेजने के लिए पुरातत्विक सामग्रियों का डोक्यूमेंटेषन एवं आयवित्त पंजी तैयार करने के निर्देष संबधित अधिकारियों को दिए।