नगर निगम डिपो में ठेकेदार ने बनाया अवैध ऑफिस, निगमायुक्त ने कराया खाली
ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने बुधवार को बस स्टैंड स्थित नगर निगम के डिपो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त को डिपो पर रिकॉर्ड अस्त-व्यस्त मिलने पर नाराजगी जताई तथा रिकॉर्ड को पूर्ण रूप से संधारित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मुनीश सिंह सिकरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निगमायुक्त श्री वैष्णव को निरीक्षण के दौरान डिपो के एक कमरे में एक ऑफिस संचालित मिला तथा पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि यहां ऑफिस ठेकेदार धर्मेंद्र तिवारी द्वारा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त ने तत्काल ठेकेदार धर्मेंद्र तिवारी का सामान ऑफिस से बाहर निकलवा कर कमरे को खाली करवाया तथा ऑफिस में एसी लगा हुआ मिला एवं एसी का बिल नगर निगम की ओर से जमा किया जा रहा था। निगमायुक्त ने एसी का बिल ठेकेदार से वसूल करने के निर्देश दिए। ऑफिस के लिए कमरा किसके आदेश पर दिया गया इसकी जांच के लिए अपर आयुक्त श्री मुनीश सिकरवार को निर्देश दिए गए । अपर आयुक्त दो दिन में जांच पूर्ण कर नगर निगम आयुक्त के सामने रिपोर्ट सौंपेंगे।