Back to List

फायर एनओसी न होने पर वी-मार्ट, लोक प्लाजा एवं कृष्णा मॉल से 10 लाख 60 हजार रूपये की वसूली पेनल्टी

ग्वालियर- नगर निगम ग्वालियर के फायर अमले द्वारा फायर एनओसी को लेकर शहर में संचालित दुकानों, शोरूम, गोदाम आदि का निरीक्षण किया जा रहा है। जिस पर फायर एनओसी न होने पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। उसी क्रम में विगत दिवस दिवस वी-मार्ट, लोक प्लाजा संस्थान एवं कृष्णा मॉल पर कार्यवाही की गई थी। उक्त संस्थानों से  10 लाख 60 हजार 085 रूपये की पेनल्टी वसूली गई। कार्यवाही के दौरान नोडल अधिकारी श्री राजू गोयल, श्री जगदीश राणा एवं श्री धर्मेन्द्र भदौरिया उपस्थित रहे। 
फायर ऑफिसर श्री उमंग प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार एवं अपर आयुक्त श्री मुनीष सिंह सिकरवार के निर्देशन में फायर अमले के साथ शहर में संचालित दुकानों, शोरूम, गोदाम आदि का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत विगत दिवस वी -मार्ट पर फायर एनओसी न होने पर की गई कार्यवाही के क्रम में शासन नियमानुसार पेनल्टी एवं निर्धारित शुल्क अनुसार कुल राशि रुपया 367065 अधिरोपित की गई एवं संचालक द्वारा उक्त राशि चेक द्वारा विधिवत निगम कोष में जमा कराया गया एवं लोक प्लाजा संस्थान द्वारा 3,63,545 रूपये जमा कराए गए तथा कृष्णा मॉल द्वारा 3,29,475 चेक द्वारा जमा कराए गए। इस प्रकार फायर शाखा द्वारा संस्थानों पर पेनल्टी एवं शुल्क रूप में कुल 10,60,085 रूपये की राशि को निगम कोस में जमा कराए गए।