Back to List

गंदगी फैलाने वालों से वसूला जुर्माना, चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान  

ग्वालियर – स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं आदतन कचरा फैलाने व डस्टबिन का उपयोग न करने वालों के खिलाफ नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। 
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जिसके तहत आज स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेंद्र विक्रम सिंह निर्देशन में वार्ड क्रमांक 41 में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा गंदगी न फैलाने की समझाइस दी गई। हाथ ठेला चालकों को छत्री सब्जी मंडी में लोगों के लिए रास्ता बरकरार बनाए रखने के लिए समझाइश दी गई एवं ठेले चालकों से ठेले के पास डस्टबिन रखवाए गए एवं लाइनअप करवाए गए। इसके साथ ही वार्ड 34 में भारत टॉकीज के समक्ष गंदगी फैलाने वालों से 3000 रूपये का जुर्माना किया गया तथा 5 पैकेट डिस्पोजल के जप्त किए गए एवं 06 मीट मांस की दुकान का छप्पर वाला  पुल पर निरीक्षण किया गया। कार्यवाही के दौरान दक्षिण फ्लाइंग स्कॉर्ट प्रभारी श्री धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, जोनल हेल्थ ऑफीसर श्री विकेश बागड़े, वार्ड  हेल्थ ऑफीसर श्री हरिओम बनाफल, श्री लक्ष्मण खरे आदि उपस्थित रहे। 

File Attachments