Back to List

प्रधानमंत्री आवास योजना गैर मलिन बस्ती अन्तर्गत आवास की राषि 18 सितम्बर से होगी जमा

ग्वालियर – प्रधानमंत्री आवास योजना ईडब्ल्यूएस नॉन स्लम गैर मलिन बस्ती अन्तर्गत पात्रता रखने वाले हितग्राहियों से नियमानुसार पंजीयन शुल्क की राशि रू. 55,000/- अथवा एक मुश्त रू.5,50,000/- की राशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट दिनांक 18.09.2023 से दिनांक 03.10.2023 तक नगर निगम मुख्यालय कक्ष क्रमांक 104 में जमा करावें।
संपदा अधिकारी श्री अरविंद चर्तुेवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ईडब्ल्यूएस नॉन स्लम गैर मलिन बस्ती अन्तर्गत पात्रता रखने वाले हितग्राहियों से नियमानुसार पंजीयन शुल्क की राशि रू. 55,000/- अथवा एक मुश्त रू.5,50,000/- की राशि निगम कोष में जमा कराई जाना है। शासन के आदेश क्रमांक एफ-01-01/2016/18-3 भोपाल दिनांक 11.11.2021 के अनुसार जो आवेदक आवासीय इकाई की संपूर्ण कय राशि एक साथ जमा कराते है, उन्हें जमा राशि के आधार आवास के चयन में परस्पर वरीयता प्रदान की जावेगी अथवा पंजीयन राशि जमा उपरांत आवास आवंटन हेतु लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन किया जावेगा।
अतः इस सूचना प्रकाशन के द्वारा सूचित किया जाता है कि पंजीयन राशि रू.55,000/- अथवा एक मुश्त राशि रू.5,50,000/- की डिमाण्ड ड्राफ्ट दिनांक 18.09.2023 से दिनांक 03.10.2023 तक नगर निगम मुख्यालय कक्ष क्रमांक 104 में जमा करावें। डिमाण्ड ड्राफ्ट – आयुक्त नगर पालिक निगम ग्वालियर के पक्ष में ही स्वीकार किये जावेंगे। पात्र हितग्राहियों की सूची नगर निगम ग्वालियर पोर्टल gwaliormunicipalcorporation-org  पर एवं निगम मुख्यालय में चस्पा की गयी है।