Back to List

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 का आयोजन आज

ग्वालियर –  स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0  का आयोजन कल दिनांक 17 सितंबर 2023 को प्रातः 8:00 बजे बाल भवन एवं सरस्वती शिशु मंदिर चिटनिस की गोट में किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0  का आयोजन नगर निगम ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है।
जिसमे नगर निगम ने गोल्डन ग्वालियर के नाम से अपनी टीम बनाई है । इस टीम के कप्तान सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, ब्रांड एंबेसडर श्री आकाश बरुआ सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं नगर निगम के अधिकारी शामिल है। 
इंडियन स्वच्छता लीग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।